प्रगतिशील सपा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शामली : प्रदेश सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, दुष्कर्म समेत विभिन्न अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:53 PM (IST)
प्रगतिशील सपा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन
प्रगतिशील सपा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शामली : प्रदेश सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, दुष्कर्म समेत विभिन्न अपराधिक वारदात बढ़ने का आरोप लगाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए किसानों कागन्ना भुगतान 14 दिन में, पिछड़ों की जातिगत आधारित जनगणना कराने समेत 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम अखिलेश ¨सह को सौंपा।

बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश इस समय विषय परिस्थितियों से गुजर रहा है। किसान, नौजवान, व्यापारी, दिहाड़ी मजदूर, महिलाएं व अल्पसंख्यक वर्ग सभी परेशान हैं। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, जबकि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। जिलाध्यक्ष धीरज तोमर प्रधान ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन परेशान है। जनहित के मुद्दों को उठाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व सरकार इनका संज्ञान नहीं ले रही है। उन्होंने कहा किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिन में नहीं किया जा रहा है, वहीं भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है। इस दौरान बेरोजगारों को भत्ता, गन्ना भुगतान, रोजगार दिलाने व दवा शिक्षा निश्शुल्क कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरने पर संदीप कुमार, भवर ¨सह, राजपाल, अवनीश गुप्ता, कमल कश्यप, सूरज शर्मा, गय्यूर कुडाना, चैनपाल ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी