बैंक कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

शामली : बुधवार दोपहर में बैंक कर्मचारियों ने इंद्रपाल राठी के नेतृत्व में यूनाइटेड फार्म अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:39 PM (IST)
बैंक कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन
बैंक कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

शामली : बुधवार दोपहर में बैंक कर्मचारियों ने इंद्रपाल राठी के नेतृत्व में यूनाइटेड फार्म आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय स्टेट बैंक परिसर के सामने हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वह सभी बैंक आफ बडौदा में देना बैंक व विजया बैंक के विलय का विरोध करते है। उन्होंने इसे मनमानी बताया। उनका कहना था कि सरकार एक-एक कर बैंकों को अस्तित्व समाप्त करना चाहती है। कर्मचारियों को बेरोजगार करने व उनके हित छीने जा रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों की लंबित वेतन वृद्धि सम्मानजक बढ़ाने की मांग की। कर्मचारियों ने इस दौरान विभिन्न समस्याएं रखी। कर्मचारियों ने लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। धरने व प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से विपिन पूनिया, शैलेंद्र यादव, शैलेंद्र निर्वाल, ललित शर्मा, विकास कुमार, रमेश, राजेंद्र, यशबीर आदि लगभग बीस कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी