युवकों की सूझबूझ से हादसा टला, बची बुलेरो

ऊन: कस्बा ऊन पर ¨पडोरा रोड बाईपास पर युवकों की सावधानी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रविवार सुबह क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 12:21 AM (IST)
युवकों की सूझबूझ से हादसा टला, बची बुलेरो
युवकों की सूझबूझ से हादसा टला, बची बुलेरो

ऊन: कस्बा ऊन पर ¨पडोरा रोड बाईपास पर युवकों की सावधानी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ऊन के ¨पडोरा रोड बाईपास पर थानाभवन की ओर से दो ट्रक तेज हॉर्न बजाते हुए आपस में आगे निकलने की होड़ में तेज गति से गुजर रही थी। थानाभवन की ओर एक बुलेरो यात्रियों से भरी हुई जा रही थी। पुलिस व फौज में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहे युवकों ने खतरा भांपकर बुलेरो को हाथ उठाकर सचेत किया। बुलेरो के ड्राईवर ने घबराकर अपनी गाड़ी सड़क के बराबर में कच्चे रास्ते की तरफ उतार दी और दोनों ट्रक सीधे निकल गए। बुलेरो में सवार लोगों को युवकों ने सुरक्षित बाहर निकाला। रेस करने वाले युवकों ने कच्चे में धंसी बुलेरो को बाहर निकलवाया। बुलेरो में सवार लोगों की सहायता करने वालों में निक्की, राहुल कोच, अंकित, सचिन, चांद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी