टीकाकरण की तैयारियां परखी, जल्द आएगी वैक्सीन

जिले में 14 बूथों पर सोमवार को कोरोना टीकाकरण की तैयारियां परखी गई। जिलाधिकारी और सीएमओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कुछ बूथ पर नेटवर्किग की समस्या जरूर रही लेकिन अन्य कोई अव्यवस्था नहीं दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:02 PM (IST)
टीकाकरण की तैयारियां परखी, जल्द आएगी वैक्सीन
टीकाकरण की तैयारियां परखी, जल्द आएगी वैक्सीन

जेएनएन शामली । जिले में 14 बूथों पर सोमवार को कोरोना टीकाकरण की तैयारियां परखी गई। जिलाधिकारी और सीएमओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कुछ बूथ पर नेटवर्किग की समस्या जरूर रही, लेकिन अन्य कोई अव्यवस्था नहीं दिखी।

सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल, सीएचसी शामली, कैराना, कांधला, कुड़ाना, ऊन, थानाभवन में दो-दो बूथ पूर्वाभ्यास के लिए बनाए गए थे। स्वास्थ्यकर्मी सुबह नौ बजे ही पहुंच गए थे। दस बजे से पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। हर बूथ पर तीन कक्ष रहे। पहले कक्ष के बाहर पुलिसकर्मी ने टीकाकरण के लाभार्थियों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान मापा, आधार कार्ड आदि का सत्यापन किया गया। दूसरे कक्ष में टीकाकरण का अभ्यास हुआ और तीसरे कक्ष में लाभार्थी को आधे घंटे के लिए रोका गया। हर बूथ पर 15-15 लाभार्थियों का डाटा संबंधित पोर्टल पर दर्ज किया गया। कुछ बूथों पर नेटवर्किग की समस्या रही यहां रजिस्टर में संबंधित जानकारी को लिखा गया।

जिलाधिकारी जसजीत कौर सुबह करीब साढ़े दस बजे जिला संयुक्त अस्पताल पहुंची और निरीक्षण किया। सीएमओ डा. वीर बहादुर ढाका ने जिला अस्पताल और शामली, कैराना, ऊन सीएचसी में बने बूथों का निरीक्षण किया।

14 बूथ पर ही होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. राजकुमार सागर ने बताया कि जिन 14 बूथों पर पूर्वाभ्यास किया गया है, उन्हीं बूथों पर वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण किया जाएगा। नेटवर्किग संबंधित परेशानी से टीकाकरण प्रभावित नहीं होगा। डाटा रजिस्टर में दर्ज कर लिया जाएगा और बाद में पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा।

एक दिन में 1400 को लगेंगे टीके

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि एक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। यानी एक दिन में 1400 लोगों का टीकाकरण होगा। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिसमें लिखा होगा कि कब और किस बूथ पर उन्हें आना है। पहले में चरण 4230 लोगों को वैक्सीन लगेगी, जिनमें चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगेगी। तीसरे चरण में हृदय, शुगर, रक्तचाप, सांस आदि के रोगियों एवं 50 वर्ष आयु से अधिक लोगों को वैक्सीन लगनी है।

इन्होंने कहा..

सभी बूथों पर पूर्वाभ्यास अच्छा रहा। कहीं कोई खामी नहीं दिखी। जल्द ही वैक्सीन जिले में आ सकती है। अगर समय से वैक्सीन आती है तो 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-डा. वीर बहादुर ढाका, सीएमओ, शामली मिली ढाई लाख एडी सिरिज

कोरोना की वैक्सीन जिले में कभी भी आ सकती है। ढाई लाख आटो डिसेबल (एडी) सिरिज पहुंच चुकी हैं। इनसे 1.25 लाख लोगों को वैक्सीन लग सकती है। सीएमओ डा. वीर बहादुर सिंह ढाका ने बताया कि सिरिज एक बार इस्तेमाल के बाद लाक हो जाती है। इससे पुन: इसे इस्तेमाल किया ही नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी