जैन श्रद्धालुओं ने की अ¨कचन धर्म की पूजा अर्चना

जागरण संवाददाता, शामली : शनिवार को जैन धर्मशाला में श्रीदिगम्बर जैन साधु सेवा समिति द्वारा आयोि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:14 PM (IST)
जैन श्रद्धालुओं ने की अ¨कचन धर्म की पूजा अर्चना
जैन श्रद्धालुओं ने की अ¨कचन धर्म की पूजा अर्चना

जागरण संवाददाता, शामली : शनिवार को जैन धर्मशाला में श्रीदिगम्बर जैन साधु सेवा समिति द्वारा आयोजित पर्यूषण पर्व के नौंवे दिन उत्तम अ¨कचन धर्म की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान इंद्र-इंद्राणियों ने विधि विधान से पूजा में भाग लिया।

कार्यक्रम के नौवे दिन जैन मुनि विज्ञान सागर महाराज ने कहा कि संसार में सब सुलभ है, लेकिन अ¨कचन धर्म जल्द से सुलभ नहीं होता। मनुष्यों को मंदिर प्रतिदिन अवश्य जाना चाहिए, भगवान के दर्शन ही हमारे लिए सर्वोत्तम है, अगर ऐसा नहीं हो तो हम पाप कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो संसार में आया है वह अवश्य जाना होगा। हमारा कर्म ही हमारा भाग्य बनाता है। इस अवसर पर अध्यक्ष जेके जैन, अनिल जैन, प्रवीण जैन, सुशील जैन, सलेकचंद जैन, प्रो. एमसी जैन, अखिलेश जैन, अरविन्द जैन आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी