देर रात तक पुलिस ने खंगाले नदी-नाले

मृतक अजय पाठक के पुत्र भागवत का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस विभिन्न बिदुओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को अपने क्षेत्र के नदी-नालों में सर्च ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:01 AM (IST)
देर रात तक पुलिस ने खंगाले नदी-नाले
देर रात तक पुलिस ने खंगाले नदी-नाले

शामली, जेएनएन। मृतक अजय पाठक के पुत्र भागवत का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस विभिन्न बिदुओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को अपने क्षेत्र के नदी-नालों में सर्च ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं। देर शाम जिले भर में यह काम शुरू भी हो गया है। वहीं, पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी फोटो के साथ पोस्ट वायरल की जा रही है।

शामली कोतवाली पुलिस शहर के सभी मुख्य नालों में सर्च ऑपरेशन कर रही है। इसके लिए जेसीबी का प्रयोग भी किया जा रहा है। शहर में रेलपार, दयानंद नगर, ढेवो की पुलिया के नालों को चेक किया जा रहा है। साथ ही आदर्श मंडी थाना पुलिस बनत स्थित कृष्णा नदी पुल के आसपास सर्च ऑपरेशन देर रात तक करती रही। कैराना, झिझाना, जलालाबाद, थानाभवन, कांधला भी नालों, नदियों के साथ तालाबों की भी खाक छानी जा रही है। पुलिस का फोकस उन नालों और तालाबों पर है, जो आबादी से हटकर हैं। देर रात तक भागवत का कोई पता नहीं चल सका था। वहीं, पुलिस की ओर सोशल मीडिया पर भी भागवत के फोटो के साथ पोस्ट वायरल की जा रही है। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक शेयर करने की अपील भी की जा रही है। पोस्ट में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, शामली कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि भागवत से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर तुरंत सूचना दें।

उधर एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कदम उठा रही है। घटना का राजफाश करने के लिए चार टीमों को लगाया है। पड़ोसी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों से कार को तलाश कराने में मदद मांगी गई है। टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों को भी दिखवाया जा रहा है। तीनों हत्याएं चाकूनुमा धारदार हथियार से की गई है। गायब बच्चे को तलाशा जा रहा है। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या के समय के बारे में कुछ जानकारी मिल पाएगी। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया है। घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस को सख्त आदेश दिए गए है। कई टीमें गठित की है। घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा। लापता बच्चे की तलाश कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी