पुलिस की कई घरों में छापेमारी, पटाखे बरामद

संवाद सूत्र, थानाभवन: घरों में महिलाओं व बच्चों के पटाखे बनाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 09:27 PM (IST)
पुलिस की कई घरों में छापेमारी, पटाखे बरामद
पुलिस की कई घरों में छापेमारी, पटाखे बरामद

संवाद सूत्र, थानाभवन: घरों में महिलाओं व बच्चों के पटाखे बनाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दर्जनों घरों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने बनाए गए पटाखों व खोखो समेत विभिन्न सामग्री बरामद की।

दीपावली के आते ही लोगों में दहशत का माहौल बनने लगता है। गत वर्षो में कई बार बारूद के फटने जैसी घटनाओं में जनमानस का नुकसान भी हो चुका है। इसी के बीच तीरघरान में रहने वाले पटाखा व्यापारियों द्वारा आबादी के बीच पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। मामले को लेकर चल रही शिकायतों के आधार पर थानाभवन पुलिस ने नगर के एक दर्जन से अधिक मकानों पर छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने दो घरों में बने हुए पटाखे व दो घरों से बारूद व पटाखों के खोखे बरामद किये। थाना प्रभारी धर्मेद्र पंवार ने बताया कि मोहल्ला छीपियान, खैल मुजावरान समेत विभिन्न मोहल्लों में साजिद, अशरफ, अस्लम, अखलाक, शौकत, निफासत आदि के मकानों पर छापेमारी की गई। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी