हरिद्वार से आ गई भोले की कांवड़

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हर कदम उठा रही है। पुलिस ने अब विषम हालातों से निबटने के लिए अभी से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल व कांवड़ मंगाकर रख ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 10:50 PM (IST)
हरिद्वार से आ गई भोले की कांवड़
हरिद्वार से आ गई भोले की कांवड़

शामली, जेएनएन। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हर कदम उठा रही है। यूं तो पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी है ही, साथ ही पुलिस ने अब विषम हालातों से निबटने के लिए अभी से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल व कांवड़ मंगाकर रख ली है।

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों को मार्ग पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस हो या प्रशासनिक अधिकारी, सभी सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था बनाने के लिए जुटे है। कई दिन पहले कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र से शुरू होकर कैराना कोतवाली के यमुना पुल पर समाप्त होने वाले कांवड़ मार्ग का खुली गाड़ी से निरीक्षण किया था। कमिश्नर व डीआईजी ने सुरक्षा और शिव भक्तों की सुविधा के लिए हर कदम उठाने के आदेश दिए थे। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने कहा था कि हालांकि व्यवस्था पहले ही दुरुस्त कर ली जाएगी, फिर भी विषम हालात से निबटने के लिए पवित्र गंगाजल व कांवड़ की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते सभी थाना प्रभारियों ने अपने थानों में हरिद्वार से गंगा जल व कांवड़ मंगा कर रख ली है। ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके। सीओ सिटी विनय गौतम ने बताया कि उन्होंने सोमवार को अपने क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। दोनों थानों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी