पुलिस और पीएसी के जवानों ने निकाला पैदल मार्च

कैराना में दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराए जाने के बाद एसपी नित्यानंद राय समस्त फोर्स के साथ में नगर में पैदल भ्रमण पर निकल गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 09:39 AM (IST)
पुलिस और पीएसी के जवानों ने निकाला पैदल मार्च
पुलिस और पीएसी के जवानों ने निकाला पैदल मार्च

शामली, जेएनएन। कैराना में दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराए जाने के बाद एसपी नित्यानंद राय समस्त फोर्स के साथ में नगर में पैदल भ्रमण पर निकल गए। इस दौरान उनके द्वारा मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग, चौक बाजार, मेढकी दरवाजा, बिसातियान, इमाम गेट, ईदगाह रोड, खुरगान रोड, आलखुर्द, भूरा चुंगी, आर्यपुरी देहात व मोहल्ला आलदरम्यान आदि में पैदल मार्च करते हुए शांतिभंग करने की कोशिशें करने वालों को सख्त मैसेज दिया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से किसी के भी बहकावे में नहीं आने की अपील भी की।

सेलर पर टिकी निगाहें

कैराना: विधायक नाहिद हसन की ओर से आर्यपुरी स्थित अपने सेलर में 50 हजार लोगों के साथ में धरना व गिरफ्तारी देने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं हैं। ऐसे में सेलर पर भी पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगाहें हैं। एसपी का फोर्स के साथ पैदल मार्च भी सेलर के पास से होकर निकाला गया। वहीं, खुफिया विभाग भी क्षेत्र में हालातों के दृष्टिगत पूरी तरह से अलर्ट है।

chat bot
आपका साथी