आदमपुर गांव में भी पंप उखाड़ा

बायोटेक पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की चेतावनी के बाद मशीनें उखडने शुरू हो गयी है। ऐसा ही एक मामला बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में शामली भौरा कला रोड़ का है। जहां पिछले साल से एक बायोटेक कंपनी पंप डीजल और पेट्रोल बेच रहा था। इस पंप की आड़ में तेल का अवैध धंधा चल रहा था। जैसे ही बायोटेक पेट्रोल पंप पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो अब यह मशीनें उखड़ने शुरू हो गई। कार्रवाई के खौफ से ग्रामीण क्षेत्र में सालों से चल रही ग्राम आदमपुर का बायोटेक पंप की मशीन भी अचानक कई दिन से उतार दी गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:24 AM (IST)
आदमपुर गांव में भी पंप उखाड़ा
आदमपुर गांव में भी पंप उखाड़ा

संवाद सूत्र, बाबरी : बायोटेक पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की चेतावनी के बाद मशीनें उखड़नें लगी हैं। ऐसा ही एक मामला बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में शामली भौरा कला रोड का है, जहां पिछले साल से एक बायोटेक कंपनी पंप डीजल और पेट्रोल बेच रहा था। इस पंप की आड़ में तेल का अवैध धंधा चल रहा था। जैसे ही बायोटेक पेट्रोल पंप पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो ये मशीनें उखड़ने शुरू हो गईं। कार्रवाई के खौफ से ग्रामीण क्षेत्र में सालों से चल रही ग्राम आदमपुर का बायोटेक पंप की मशीन भी अचानक कई दिन से उतार दी गई। पंप संचालकों द्वारा लोगों को अब तक गुमराह किया जा रहा था। जिस पंप का उद्घाटन क्षेत्र के लोगों को बुलाकर किया गया था, आज अचानक कार्रवाई के डर से इस पंप से मशीन उखाड़ ली गई। आसपास के लोग आश्चर्य में है। उधर, जब संचालकों से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो वे मिल नहीं सके।

chat bot
आपका साथी