वृद्ध की रहस्यमय हालात में मौत

शामली बुधवार सुबह बस में सवार एक वृद्ध की रहस्यमय हालात में मौत् हो गई है। बताया गया कि वह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:00 PM (IST)
वृद्ध की रहस्यमय हालात में मौत
वृद्ध की रहस्यमय हालात में मौत

शामली: बुधवार सुबह बस में सवार एक वृद्ध की रहस्यमय हालात में मौत् हो गई है। बताया गया कि वह सुबह कांधला से एक प्राइवेट बस में सवार होकर शामली आ रहा था। रास्ते में उसे परेशानी हुई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

शामली बस अड्डे पर कुछ यात्रियों ने वृद्ध में सांस की परेशानी के चलते उसे शामली सीएचसी पहुंचाया था, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के थैले की जांच में चिकित्सक को उसमें शामली सीएचसी में उपचार के पर्चे मिले। नगर के ही एक प्राइवेट डाक्टर के यहां तैयार की गई एक्सरे रिपोर्ट भी थी। डाक्टरी कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त कांधला के गांव खंदरावली निवासी 65 वर्षीय इस्लाम के रुप में हुई। डाक्टरों ने यह सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची, जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी।

इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह राठौर ने बताया कि मृतक वृद्ध पिछले काफी समय से बीमार था। वह आज भी अस्पताल आ रहा था। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। गणमान्य लोगों के कहने पर शव परिजनों को सौंपा दिया गया।

chat bot
आपका साथी