ठगी प्रकरण की जांच-पड़ताल अब ठंडे बस्ते में

जागरण संवाददाता, शामली: बागपत निवासी एक महिला ने अपनी सहयोगी महिला की मदद से शामली निवासी द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 09:20 PM (IST)
ठगी प्रकरण की जांच-पड़ताल अब ठंडे बस्ते में
ठगी प्रकरण की जांच-पड़ताल अब ठंडे बस्ते में

जागरण संवाददाता, शामली: बागपत निवासी एक महिला ने अपनी सहयोगी महिला की मदद से शामली निवासी दर्जनों महिलाओं से रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों की रकम की ठगी कर ली थी। मामले में कई बार प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन कई माह पहले दर्ज इस मामले की जांच पुलिस की लापरवाही से ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।

कस्बा शामली-कैराना व आसपास क्षेत्र निवासी डोली, हेमलता, सुनीता, रेखा, सुनीता, सावित्री, किरणवती, मीना, सुधा आदि दर्जनों महिलाओं ने नगर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बागपत निवासी पूजा शर्मा पत्नी कुलदीप पंडित ने स्वयं को महिला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष बताते हुए उनसे मुलाकात की थी। उसके साथ मौजूद निकिता शर्मा ने खुद को उपाध्यक्ष बताया था। आरोपित महिला ने कहा था कि उनकी संस्था महिलाओं को मोमबत्ती आदि पै¨कग का काम घर में ही करने के लिए देती है। इसके लिए पंद्रह रुपये लेकर फाइल भरी गई। पांच सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया। बाद में पंद्रह सौ रुपये अतिरिक्त तौर पर बहाने से लिए गए। कुल दो हजार रुपये वसूल किए गए। बाद में कांधला के गांव पंजोखरा में ट्रे¨नग के नाम पर एक हजार रुपये वसूले। उन सबसे लाखों रुपये वसूले गए है। अब संस्था की अध्यक्षा पै¨कग के लिए माल देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग कर रही है। आरोपितों पर कार्रवाई के लिए महिलाओं ने जिलाधिकारी, एसपी व सीओ कार्यालय के अलावा नगर कोतवाली शामली में कई बार प्रदर्शन किया। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले कई माह से यह मामला लटका हुआ है। कई विवेचक बदले जा चुके है, बावजूद इसके कार्रवाई शून्य है। एएसपी अजय प्रताप ¨सह का कहना है कि मामले की समीक्षा कर वह कार्रवाई कराएंगे।

chat bot
आपका साथी