मिल प्रबंधन गन्ना वाहनों पर लगवाए उच्चगुणवत्ता के रिफ्लेक्टर: डीएम

जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने शुगर मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक कर गन्ना पैराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:00 PM (IST)
मिल प्रबंधन गन्ना वाहनों पर लगवाए उच्चगुणवत्ता के रिफ्लेक्टर: डीएम
मिल प्रबंधन गन्ना वाहनों पर लगवाए उच्चगुणवत्ता के रिफ्लेक्टर: डीएम

शामली, जेएनएन। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने शुगर मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक कर गन्ना पैराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गन्ना मिल प्रबंधन को गन्ना वाहनों पर रात्रि में ²श्यता बनाए रखने के लिए उच्चगुणवत्ता वाले रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए है। शहर के बीच बड़े ट्रालों में गन्ना लेकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय की अध्यक्षता में चीनी मिल के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि आगामी दो नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है। चीनी मिल प्रबंधन गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि शहर में गन्ना वाहनों से जाम की स्थिति न बने। शहर में गन्ना वाहनों की अधिक भीड़ न हो इसके लिए शहर से बाहर निकटवर्ती गांवों में गन्ना क्रय केंद्र खोले जाए। गन्ना वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए मिल मुख्य चौराहों और मार्गो पर सुरक्षा गार्ड तैनात करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र में यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए चीनी मिल कुछ गन्ना वाहनों को बुढ़ाना रोड मिल गेट से परिसर के अंदर लेकर पेराई स्थल तक पहुंचाए ताकि शहर में गन्ना वाहनों का जाम न लग सके। उन्होंने कहा कि सर्दी के समय में कोहरे के कारण ²श्यता कम हो जाती है। इसके लिए मिल प्रबंधन गन्ना वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्राली, भैसा बुग्गी के पीछे उच्च क्वालिटी के रिफ्लेक्टर लगवाएं, ताकि दुर्घटनाओं का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर बड़े ट्राले में गन्ना लेकर आना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गन्ना वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसलिए अपने वाहनों में सीमित गन्ना लेकर ही चले। इस दौरान एएसपी राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर संदीप कुमार, एआरटीओ मुंशीलाल व मिल अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी