पानीपत होटल में बेचने को मांस ले जाता तस्कर दबोचा

जागरण संवाददाता, शामली : नगर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस परिचालक की सूचना पर एक युवक से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:09 PM (IST)
पानीपत होटल में बेचने को  मांस ले जाता तस्कर दबोचा
पानीपत होटल में बेचने को मांस ले जाता तस्कर दबोचा

जागरण संवाददाता, शामली : नगर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस परिचालक की सूचना पर एक युवक से मांस बरामद कर उसे धरदबोचा। आरोपित मांस को पानीपत होटल में बेचने के लिए ले जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। इस मामले में पुलिस ने कई शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शुक्रवार सुबह एक युवक प्लास्टिक के बोरे में मांस लेकर नगर के बस अड्डे पर बस में सवार हुआ। बस के परिचालक को बोरे में संदिग्ध सामान होने की आंशका हुई तो उसने यह सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में यूपी 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिचालक से जानकारी लेकर पुलिस ने युवक को पकड़कर बोरा कब्जे में ले लिया। इसी बीच नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मांस सहित युवक को कोतवाली ले आई। वहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम असलम पुत्र काकू निवासी मोहल्ला शाह विलायत बुढ़ाना हाल निवासी हाजीपुरा शामली बताया। उसने बताया कि उसने यह मांस हाजीपुरा निवासी मुस्तकीम से लिया गया था। मांस को लेकर वह पानीपत होटल में देने के लिए जा रहा था। उसने बताया कि इस काम के लिए उसे पांच सौ रुपये मिलने थे। नगर कोतवाली प्रभारी पीके ¨सह ने बताया कि पता चला है कि मुस्तकीम इस धंधे से जुड़ा है। मांस गोवंश का होना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मांस में पशु के खुर आदि भी मिले हैं। मांस को जांच के लिए भेजा जा रहा है। बाकी मांस को दबवाया जा रहा है। मुस्तकीम व रिजवान, इंतजार की इस मामले में संलिप्तता पाई जा रही है। दबिश में वे पकड़े नहीं जा सके। पकड़े युवक सहित सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी