माहौल में घुलने लगे होली के रंग, बाजार भी तैयार

जागरण संवाददाता शामली होली के रंग माहौल में घुलने शुरू हो गए हैं। बाजार में भी तैयार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 09:59 PM (IST)
माहौल में घुलने लगे होली के रंग, बाजार भी तैयार
माहौल में घुलने लगे होली के रंग, बाजार भी तैयार

जागरण संवाददाता, शामली : होली के रंग माहौल में घुलने शुरू हो गए हैं। बाजार में भी तैयारी पूरी हो चुकी है। दुकानें रंग, गुलाल, पिचकारी और अन्य आइटमों से सज चुकी हैं और बाजारों में रौनक भी बढ़ने लगी है। होली के नजदीक आते-आते भीड़ बढ़ती जाएगी। मिठाइयों खासकर गुझिया की सुगंध भी महक रही है। पिछले सालों की तरह इस बार भी हर्बल रंगों की मांग अधिक है और इसी देखते हुए दुकानदारों ने अच्छा-खासा स्टॉक मंगाया है। बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में काफी कुछ खास है। पिचकारी से पानी नहीं, निकलेगा गुलाल

बाजार में ऐसी पिचकारियों की काफी डिमांड है, जिनसे पानी नहीं बल्कि गुलाल निकलता है। दुकानों पर ऐसी पिचकारियों का पूरा पैक है। इसमें गुलाल के भी कई पैकेट हैं। 100 रुपये से लेकर 600 रुपये तक इनके दाम हैं। होली पर पटाखे भी

जी हां, बाजारों में रंग वाले पटाखे भी आ गए हैं। इनसे गुलाल निकलेगा और हल्की आवाज भी होगा। ऐसे भी कई उत्पाद हैं, जिनसे सिर्फ गुलाल ही निकलेगा। इन्हें जलाकर हाथ में पकड़े रख सकते हैं। लेकिन, सावधानी बरतें और बच्चों के हाथों में कतई न दें। आर्मी की बंदूक वाली पिचकारी छाई

बंदूक वाली पिचकारियों की काफी बिक्री हो रही है। ये आर्मी के वर्दी वाले रंग की है। दुकानदार नीरज ने बताया कि एयर स्ट्राइक से पहले जब वह माल लेने गए थे तो तब ये पिचकारी नहीं थी। एयर स्ट्राइक के बाद ये बाजार में आई हैं। टी-शर्ट भी एक से बढ़कर एक

होली पर सफेद रंग की प्रिटेड टी-शर्ट भी बाजार में उतारी गई हैं। एक टी-शर्ट की कीमत सौ रुपये है। साथ ही कलर किट भी खूब भा रही है। इसमें रंगों के अलावा एक टॉवल (तौलिया) भी है। डोरीमोन से लेकर स्पाइडरमैन

बच्चों के पसंदीदा कार्टून छोटा भीम, मोटे-पतलू, डोरेमोन आदि के किरदारों की फोटो वाली पिचकारियों की भी भरमार है। बच्चों के लिए इनकी खूब खरीदारी हो रही है। सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की रेंज है। मुखौटे और टोपी भी खूब

मुखौटे और टोपी भी एक से एक डिजाइन में हैं। काफी लोग राजनीतिक नेताओं की तस्वीर वाले मुखौटे मांग रहे हैं। लेकिन, शामली में किसी भी दुकानदार के पास नहीं हैं। दुकानदार इन्हें मंगवाने की बात कह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी