एलआइसीकर्मियों की हड़ताल आज और कल भी

जागरण संवाददाता, शामली : ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइआइइए) के आह्वान पर भार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 10:21 PM (IST)
एलआइसीकर्मियों की हड़ताल आज और कल भी
एलआइसीकर्मियों की हड़ताल आज और कल भी

जागरण संवाददाता, शामली : ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइआइइए) के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) कर्मचारी आठ और नौ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को वर्मा मार्केट स्थित एलआइसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां कर्मचरियों और जनता के हित में नहीं है। मांग है कि लाभ कमाने वाले सार्वजनिक उद्योगों के विनिवेश और निजीकरण की नीतियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। नई पेंशन योजना बंद की जाए और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। एलआइसी व अन्य संस्थाओं को फक्शनल आटोनॉमी को प्रभावित करने का काम न हो। समाज काम के लिए समान वेतन मिले और एलआइसी के सभी कर्मचारियों को पद के हिसाब से न्यूनतम वेतन दिया जाए। रिक्त स्थाई पदों पर स्थाई नियुक्ति ही हो और आउटसोर्सिग नियुक्ति पर रोक लगाई जाए। साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये मिले और महंगाई कम की जाए। कहा कि इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी को खत्म किया जाए। किसानों का सभी प्रकार का ऋण माफ हो और धर्म व जाति के आधार पर जनता को विभाजित करने की नीति बंद की जाए। इस दौरान राजेश जैन, सुनील कुमार, शिवकुमार, सागर कुमार, राकेश कुमार, रामबहादुर राणा, गो¨वद कुमार, सहदेव शर्मा, राजेश कुमार, छोटे लाल, राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

----

ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल पर

ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी भी आठ और नौ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक इंप्लाइज यूनियन के महासचिव नीरज कुमार पटेल ने बताया कि एरियर का भुगतान, व्यावसायिक बैंकों के समान सुविधा देने, पदोन्नति ओर अस्थायी व अंशकालिक मजदूरों का नियमितीकरण, पर्याप्त स्टाफ की भर्ती आदि मुद्दे हैं। सोमवार को हड़ताल सफल बनाने के लिए यूनियन की बैठक हुई, जिसमें डैनी गौतम, विकास शर्मा, लोकेश कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार, हरदीप ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी