बर्ड फ्लू ने कराई अंडे से दूरी

देश में फैल रहे बर्ड फ्लू के चलते शहर व देहात क्षेत्रों में अंडे की बिक्री में खासी गिरावट आई है। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है लेकिन लोग एहतियात बरत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:23 PM (IST)
बर्ड फ्लू ने कराई अंडे से दूरी
बर्ड फ्लू ने कराई अंडे से दूरी

शामली जेएनएन। देश में फैल रहे बर्ड फ्लू के चलते शहर व देहात क्षेत्रों में अंडे की बिक्री में खासी गिरावट आई है। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन लोग एहतियात बरत रहे हैं। जिले के कारोबारियों के अनुसार शहर में पहले रोजाना लगभग पंद्रह हजार अंडे की रोजाना खपत होती रही है, लेकिन अब घटकर आठ हजार के करीब रह गई है।

सर्दी के मौसम के चलते इन दिनों अंडे की खपत बढ़ जाती है। पिछले महीने तक अंडों पर काफी मांग रही है, लेकिन जैसे ही लोगों को बर्ड फ्लू के प्रकोप की जानकारी हुई है, तब से मांग में कमी आने लगी है। शहर के अंडा व्यापारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले अंडे की क्रेट 190 रुपये में बिक रही थी, लेकिन अब बिक्री कम होने के कारण 130 रुपये में एक क्रेट मिल रही है। जिले के कारोबारियों के अनुसार शहर में पहले रोजाना लगभग पंद्रह हजार अंडे की रोजाना खपत होती रही है, लेकिन अब घटकर आठ हजार के करीब रह गई है।

इन्होंने कहा..

जनवरी में तो रोजाना अंडे खाने वाले लोग ज्यादा आया करते थे, लेकिन कुछ दिनों से बहुत कम लोग आ रहे हैं। इससे काफी नुकसान हो रहा है। बर्ड फ्लू के चलते बड़ी सावधानी बरत रहे हैं ।

- सोनू, अंडा व्यापारी शामली

-----

कोरोना काल के बाद अब अंडे बेचने का कार्य शुरू किया था, लेकिन अब बर्ड फ्लू आने के कारण लोग अंडा, आमलेट खाने के लिए भी नहीं पहुंच रहे हैं। इससे रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।

- प्रदीप कुमार, शामली

chat bot
आपका साथी