गोमती एक्सप्रेस अब 22 से चलने की उम्मीद

संवाद सहयोगी, खुर्जा (बुलंदशहर): रेलवे बोर्ड ने गोमती एक्सप्रेस को चलाने की तिथि 17 से बढ़ाकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 10:45 PM (IST)
गोमती एक्सप्रेस अब 22 से चलने की उम्मीद
गोमती एक्सप्रेस अब 22 से चलने की उम्मीद

संवाद सहयोगी, खुर्जा (बुलंदशहर): रेलवे बोर्ड ने गोमती एक्सप्रेस को चलाने की तिथि 17 से बढ़ाकर 22 मार्च कर दी है। इसके चलते इस ट्रेन में सफर तय करने वाले यात्रियों को एक बार निराशा हाथ लगी है।

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस पिछले काफी समय से रद चल रही है। रेलवे ने इस ट्रेन को दिल्ली स्थित प्लेटफार्म पर काम के चलते रद किया था। अब कुछ दिन पहले रेलवे की तरफ से 17 मार्च से गोमती एक्सप्रेस के चलने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन किसी कारणवश फिर से रेलवे ने तिथि को बढ़ाकर 22 मार्च कर दिया है। इसके चलते अब उम्मीद है कि 22 मार्च को गोमती एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी। खुर्जा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पीके गुप्ता ने पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी