पुलिस आरक्षी मेडिकल में चार अनफिट

पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए चल रही मेडिकल प्रक्रिया में शामिल हुए चार अभ्यर्थी सोमवार आज अनफिट कर दिए गए। आज 100 में से 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:20 AM (IST)
पुलिस आरक्षी मेडिकल में चार अनफिट
पुलिस आरक्षी मेडिकल में चार अनफिट

जागरण संवाददाता, शामली:

पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए चल रही मेडिकल प्रक्रिया में शामिल हुए चार अभ्यर्थी सोमवार आज अनफिट रहे। आज 100 में से 98 अभ्यर्थी पहुंचे थे। बता दें पिछले एक सप्ताह से नगर की पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए मेडिकल प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन सौ अभ्यर्थी मेडिकल के लिए बुलाए जा रहे है। सात दिनों में दो दिन अवकाश रहा है। सोमवार आज मेडिकल के लिए 98 अभ्यर्थी पहुंचे थे। दो अभ्यर्थी नहीं पहुंचे सके। 94 अभ्यर्थी में से चार अभ्यर्थी मेडिकल में अनफिट कर दिए गए। बताया गया कि एक अभ्यर्थी आंख, एक घुटना व दो अभ्यर्थियों की नसों में कमी पाई गई, जिस कारण उन्हें भर्ती में मौका नही सका है। उधर, पुलिस अधिकारी बताते है कि पांच दिन में हुई प्रक्रिया के दौरान कभी छह, चार व पांच अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे है। संभावना है कि यह अभ्यर्थी किसी अन्य विभाग या फिर पुलिस में ही कहीं अन्य स्थान पर नौकरी पा गए है। जिस कारण सूचना भिजवाने के बाद भी वह नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि डाक्टरों की टीम गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करने के बाद ही संस्तुति की मोहर लगा रही है। प्रक्रिया में सीओ सिटी एके सिंह, जिला यातायात प्रभारी भंवर सिंह व डाक्टरों की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी