सबमर्सिबल से जबरन पानी भरने को लेकर हुआ संघर्ष

संवाद सूत्र, थानाभवन: सबमर्सिबल से जबरन पानी भरने का विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित परिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:20 PM (IST)
सबमर्सिबल से जबरन पानी भरने को लेकर हुआ संघर्ष
सबमर्सिबल से जबरन पानी भरने को लेकर हुआ संघर्ष

संवाद सूत्र, थानाभवन: सबमर्सिबल से जबरन पानी भरने का विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया। थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बलवे का आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है।

थानाभवन के गांव भैसानी- इस्लामपुर निवासी दो समुदाय में गुरुवार देर शाम सबमर्सिबल का पानी भरने को लेकर संघर्ष हुआ। गांव निवासी दलित कंवरपाल पुत्र बकतावर ने तहरीर दी कि पीड़ित के घेर में सबमर्सिबल लगा रखा है।

पीड़ित के पड़ोसी आरोपित याकूब पुत्र बशीर भी इसी पंप से पानी भरता है। सबमर्सिबल के अधिक प्रयोग के कारण पीड़ित ने गुरुवार शाम याकूब को पानी भरने से मना कर दिया। इस पर आरोपित ने साथी बिलाल, याकूब, मुसाहिद, ताहिर के साथ मिलकर पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें पीड़ित घायल हो गया।

उधर, याकूब ने आरोप लगाया कि कंवरपाल शराब बेचने का कार्य करता है। जिसको मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। देर रात हुई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने बलवा फैलाने के आरोप में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी