फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्ले से कक्षा पांच तक के बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:16 AM (IST)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

शामली, जेएनएन। सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्ले से कक्षा पांच तक के बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाई दिया। स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर भारत संगल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य की नींव विद्यालय के प्रांगण में ही रखी जाती है, जहां पर अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सतत प्रयास किया जाता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिताओं से बच्चों के कौशल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोल्जर, पोस्टमैन, लक्ष्मीबाई, मीराबाई, डाक्टर, मैडम, शकुंतला, सब्जीवाला, पेड़, फूलवाली, हाथी, शेर, चीता, अनानास व ग्रेप्स आदि की वेशभूषा में उपस्थित हुए और अपने कार्य के विषय में जानकारी दी। बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा प्ले से आराध्य, इशित्वा व शिवांश, एलकेजी से ईशान, आराध्या व नवदीप, भव्यम, फ‌र्स्ट क्लास से निसिका, दक्ष, मानव व अविका, कक्षा यूकेजी से वर्निका, आर्यन, दीया तथा अर्थव ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय वि तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो से इप्शित, मन्नत व हर्ष, कक्षा तीन से राजनंदिनी व ²ष्टि, प्रियांशु व हुफैज, कक्षा चार से आयुषिका व माधव, आश्वी व रूद्राक्ष, धारिया ने कक्षा पांच से हर्षिता व पार्थ, सारा व यशवी, प्रियांशु ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी