रोजगार मेले में 200 अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन प्रतिभाग

कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के लिए जिले में कामगारों व प्रवासी कामगारों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला शुरू हो गया। पहले दिन 200 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:04 AM (IST)
रोजगार मेले में 200 अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन प्रतिभाग
रोजगार मेले में 200 अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन प्रतिभाग

शामली, जेएनएन। कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के लिए जिले में कामगारों व प्रवासी कामगारों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला शुरू हो गया। पहले दिन 200 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। मेले में कंपनी के बारे में अवगत कराते हुए डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।

सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशानुसार पांच दिवसीय मेला शुरू हो गया। जिसमें प्रथम दिन आयोजित आनलाईन रोजगार मेला में एसकेएच मैटल द्वारा डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन लिक के माध्यम से रोजगार मेला में प्रतिभाग किया। कंपनी के बारे में अवगत कराया। मार्केटिग के क्षेत्र में स्कोरपिक इंडिया के द्वारा विभिन्न पदों के लिए टेलीकालिग द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आदि का कार्य किया जा रहा है। इसमें 200 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। जिला सेवायोजना अधिकारी के मुताबिक सात जुलाई को ग्लोबल ग्रीन इंडिया बायो प्लांटिक प्राइवेट लिमिटेड एवं एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए 11 बजे से 12:30 तक एवं एक बजे से 2:30 बजे तक आनलाईन कंपनी द्वारा लिंक प्रदान किया जाएगा। इसके लिये अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल सेवायोजना डाट यूपी डॉट एनआइसी डॉट इन पर जॉब सीकर अथवा बाहर से प्रवासी कामगार सेवा-मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण (जिसमें एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।) करा लें। पंजीकरण उपरान्त अभ्यर्थी चयनित स्थान पर ऑनलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है।

chat bot
आपका साथी