हंगामा..बवाल व 64.50 फीसद मतदान

शामली कैराना लोकसभा निर्वाचन-2019 का प्रथम चरण में होने वाला मतदान हंगामे व बवाल के बीच संपन्न हुआ। कैराना लोकसभा क्षेत्र में 62.22 फीसद मतदान रहा। यहां सुबह में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला जबकि सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी कम होती गई। मतदान के शुरूआती दौर में जहां जिलेभर में कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी सामने आई। हालांकि जिला प्रशासन ने मशीनों को तेजी से बदलवाकर मतदान सुचारू तरीके से शुरू कराया। वैसे तो अधिकाशं स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन कांधला क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान में बिना आइडी के जबरन वोट डालने पर लाठीचार्ज व बीएसएफ के जवानों को कई राउंड फायरिग करनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 11:05 PM (IST)
हंगामा..बवाल व 64.50 फीसद मतदान
हंगामा..बवाल व 64.50 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, शामली : कैराना लोकसभा निर्वाचन-2019 का प्रथम चरण में होने वाला मतदान हंगामे व बवाल के बीच संपन्न हुआ। कैराना लोकसभा क्षेत्र में 64.50 फीसद मतदान रहा। यहां सुबह में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जबकि सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी कम होती गई। मतदान के शुरूआती दौर में जहां जिलेभर में कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी सामने आई। वैसे तो अधिकाशं स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कांधला क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान में बिना आइडी के जबरन वोट डालने पर लाठीचार्ज व बीएसएफ के जवानों को कई राउंड फायरिग करनी पड़ी।

कैराना लोकसभा क्षेत्र में रसूलपुर गुजरान में बिना आइडी के वोट डालने पर हुए बवाल के अलावा अन्य स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गुरूवार को सुबह निर्धारित समय सात बजे से बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। महिला पुरूष मतदाताओं के साथ ही युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साह से भाग किया। सुबह में डीएम अखिलेश सिंह, एसपी अजय कुमार जिलेभर के बूथों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। मतदान के शुरूआत में कैराना के पब्लिक इंटर कालेज के बूथ संख्या-287, सरस्वती शिशु मंदिर के बूथ संख्या-85, शामली गुजरातियान के बूथ संख्या-17 व कैराना के प्राइमरी पाठशाला के बूथ संख्या-1 व 2, थानाभवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर में बूथ संख्या-149 व कांधला के गंगेरू में बूथ संख्या 267, 63 पर वीवी पैट आधा घंटे तक खराब रही। इसके चलते करीब 20 मिनट देरी से चली। सुबह नौ बजे तक मतदान फीसद 11.60 फीसद रहा, जबकि 11 बजे तक मतदान फीसद 25.28 फीसद रहा। करीब 11 बजे कांधला क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान में मतदान के दौरान बखेड़ा हो गया। यहां दो ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया। इसके बाद पथराव व हंगामे के बीच बीएसएफ के जवानों को लाठीचार्ज के साथ ही कई राउंड फायरिग भी करनी पड़ी। यहां एमएलसी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामे की सूचना मिलते ही डीएम अखिलेश सिंह, एसपी अजय कुमार, बीएसएफ कमाडेंट भी पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। बाद में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शामली कोतवाली पुलिस ने फर्जी मतदान के शक में पांच लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें मतदान के बाद ही छोड़ा गया। करीब चार बजे थानाभवन के लाला लाजपत राय कन्या इंटर कालेज में कमल का बटान दबाने पर वोट कप प्लेट को जाने पर मतदाताओं ने हंगामा काटा। जिसके बाद यहां मशीन बदलवाई गई। तीन बजे तक मदान फीसद 53.43 व पांच बजे तक 60.34 फीसद रहा, जबकि छह बजे तक कुल मतदान 64.50 रहा। कुल मिलाकर रसूलपुर गुजरान में हंगामे के अलावा अन्य स्थानों पर मामूली कहासुनी के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

--

कैराना लोकसभा सीट पर मतदान फीसद

9 बजे तक 11.60 फीसद

11 बजे 25.28 फीसद

1 बजे। 38.70 फीसद

3 बजे. 51.43 फीसद

5 बजे। 60.34 फीसद

7 बजे 64.50 फीसद

------

चुनावों में मतदान फीसद

वर्ष 2014- 73.07 फीसद वर्ष 2018- (उपचुनाव)- 57.92 फीसद वर्ष 2019- 64.50 फीसद

chat bot
आपका साथी