30 बीघा पशुचर की भूमि कब्जा मुक्त कराई

थानाभवन: थानाभवन की नौगावा पट्टी में पड़ी लगभग 100 बीघा पशुचर भूमि में से राजस्व विभाग ने 30 बीघ्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:29 PM (IST)
30 बीघा पशुचर की भूमि कब्जा मुक्त कराई
30 बीघा पशुचर की भूमि कब्जा मुक्त कराई

थानाभवन: थानाभवन की नौगावा पट्टी में पड़ी लगभग 100 बीघा पशुचर भूमि में से राजस्व विभाग ने 30 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। 10 बीघा भूमि पर कब्जाधारियों द्वारा स्टे होने के कारण कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका।

थानाभवन क्षेत्र की नोगावा पट्टी बजाज शुगर मिल के सामने लतीफगढ़ मार्ग पर पशुचर की लगभग 100 बीघा भूमि है। इस भूमि पर गांव हरडफतेहपुर के दर्जनों ग्रामीणों का कब्जा है। बेसहारा गोवंश स्थल बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के कानूनगो सुरेशपाल शर्मा, लेखपाल सलेन्द्र ¨सह पशुचर की भूमि से कब्जा हटाने मौके पर पहुंचे। टीम को देख कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने भूमि को चिन्हित कर जेसीबी चलाकर कब्जा हटाना शुरू किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नेत्रपाल, सरोज देवी, पीतम, देवी¨सह ने कोर्ट का स्टे कापी दिखाते हुए बताया कि उनका सन 1985 से भूमि पर कब्जा है। भूमि को लेकर गत 1996 में चकबंदी के दौरान उन्हें धारा 122 बी के अंतर्गत लाभ दिया गया था। जिसके बाद से खेती करते हुए अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे है। उन्होंने सिविल कोर्ट से स्टे भी ले रखा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि कब्जा हटाने से पूर्व उन्हें कोई नोटिस या सूचना नहीं दी गयी। उधर, लेखपाल सलेन्द्र ¨सह ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार कुल सौ बीघा भूमि है। ग्रामीणों द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर स्टे दिखाया गया है। इस भूमि को छोड़कर बाकी भूमि से कब्जा हटाया जा रहा है। शुक्रवार को 30 बीघा भूमि से जेसीबी चलवाकर खोदाई करायी गयी। पूरी भूमि की खोदाई कार्य होने तक कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी