कोरोना पीड़ितों को न हो असुविधा: डीएम

डीएम जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को कोई भी असुविधा नहीं हो।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना पीड़ितों को न हो असुविधा: डीएम
कोरोना पीड़ितों को न हो असुविधा: डीएम

शामली, जेएनएन। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान डीएम ने कोविड अस्पतालों को दैनिक प्रयोग में होने वाली सामग्री उपलब्ध कराई।

मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर को कोविड-19 के चलते एल-1 एल-2 हॉस्पिटल के लिए प्रतिदिन प्रयोग करने वाली सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्तियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हॉस्पिटल के लिए दो गीजर गरम पानी करने के लिए उपलब्ध कराए। जिससे हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीज गर्म पानी से स्नान कर सकें। 50 पेटी बिसलरी, 50 बाल्टी, 50 जग, हैंडवाश और प्रतिदिन यूज करने वाली किट भी दी गई। जिसमें साबुन, शैंपू, तेल, सीसा, कंघी आदि सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. सफल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी