जिम्मेदारों ने हाथ झाड़ा..गंदा पानी जाए तो कहां!

बस स्टैंड पर जलभराव व गंदगी होने से यात्री परेशान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:37 PM (IST)
जिम्मेदारों ने हाथ झाड़ा..गंदा पानी जाए तो कहां!
जिम्मेदारों ने हाथ झाड़ा..गंदा पानी जाए तो कहां!

जलालाबाद (शामली) : ग्राम पंचायत क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बस स्टैंड व मार्ग पर जलभराव हो रहा है। सीमा बार्डर पर जलभराव की निकासी के लिए ग्राम पंचायत व लोकनिर्माण विभाग एक दूसरे की जिम्मेदारी बता समाधान नहीं कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बजट न होने का रोना रो रही है। गंभीर समस्या से अधिकारी अनजान बने हैं।

गांव हसनपुर लुहारी के कादरगढ़ बस स्टैंड किनारे खाली प्लाट में काफी सालों से कादरगढ़ व ज्ञाना माजरा का पानी एकत्र हो रहा था। कुछ दिन पूर्व प्लाट मालिक ने तालाब बने प्लाट से पानी निकासी कर मिट्टी भराव कर निर्माण शुरू किया। कादरगढ़ व ज्ञानामाजरा गांव का पानी प्लाट में एकत्र होता रहा था। परंतु प्लाट पर मिट्टीभराव होने से दोनों ग्राम पंचायतों का पानी निकासी न होने चलते चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एकत्र हो रहा है। किनारे बस स्टैंड पर जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कादरगढ़ के ग्राम प्रधान बबलू पुंडीर ने बताया कि उनके पास नाला निर्माण के लिए बजट नहीं है। मुजफ्फरनगर जनपद की ग्राम पंचायत ज्ञानामाजरा के ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने सांसद निधि से नाला निर्माण का प्रयास किया है, परंतु अभी तक मंजूर नहीं हो सका है। दोनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों का कहना है कि मार्ग किनारे जल निकासी की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि ग्राम सभा के पानी निकासी की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। इस रस्साकसी में जल निकासी के समाधान न होने से मार्ग तालाब बना है। ग्रामीण व यात्री परेशान है।

chat bot
आपका साथी