राधा नाम संकीर्तन में भजनों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर राधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने राधा रानी का गुणगान कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:51 PM (IST)
राधा नाम संकीर्तन में भजनों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
राधा नाम संकीर्तन में भजनों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

शामली, जेएनएन। श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर राधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने राधा रानी का गुणगान कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शनिवार देर रात शहर के गांधी चौक स्थित श्रीकृष्ण कुटी मंदिर में श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति द्वारा शरद पूर्णिमा पर संकीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान समिति द्वारा मंदिर परिसर में राधा कृष्ण का आलौकिक दरबार सजाया। यहां भक्तों ने दर्शन किए। राधा नाम संकीर्तन में भजन गायक निशांत पाठक, रवि पाठक व नीरज तूफानी ने राधा रानी के भजनों की प्रस्तुति की। संकीर्तन के मुख्य यजमान रोबिन गर्ग रहे। इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजनों को सुनकर पुण्य लाभ कमाया। राधा रानी सकीर्तन के उपरांत श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति के भक्तों ने महाआरती का आयोजन किया। इस अवसर पर संरक्षक मनोज मित्तल, रविकांत गर्ग, शिवांक गर्ग, सत्यकाम गोयल, नंद किशोर मित्तल, अनमोल गर्ग, रजत गोयल, प्रिस जैन, अर्पित मित्तल, अनिरुद्ध गर्ग, विशाल संगल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी