चमका तालाब व रेलवे रोड, समस्याओं के निदान का मिला भरोसा

दैनिक जागरण के जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के तालाब रोड और रेलवे रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाय गया। कर्मचारियों ने झाडू लगाई नाले-नालियों से सिल्ट निकाली कूड़े का उठान हुआ और सड़कों पर चूने का छिड़काव भी किया गया। देर शाम फागिग भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 10:53 PM (IST)
चमका तालाब व रेलवे रोड, समस्याओं के निदान का मिला भरोसा
चमका तालाब व रेलवे रोड, समस्याओं के निदान का मिला भरोसा

जेएनएन, शामली। दैनिक जागरण के जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के तालाब रोड और रेलवे रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाय गया। कर्मचारियों ने झाडू लगाई, नाले-नालियों से सिल्ट निकाली, कूड़े का उठान हुआ और सड़कों पर चूने का छिड़काव भी किया गया। देर शाम फागिग भी की गई।

नगर पालिका के अधिकारी, सफाई कर्मचारियों की टीम गुरुवार शाम करीब चार बजे तालाब रोड पर पहुंचे। जहां बेहतर तरीके से साफ-सफाई की गई, जिससे पूरा क्षेत्र चमक गया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि थोड़ी बारिश में ही जलभराव हो जाता है। नाले-नालियों की नियमित सफाई कराए जाने की जरूरत है। बंदरों की समस्या फिर से काफी अधिक बढ़ गई है। हैंडपंप खराब है और पेयजल के लिए टोंटी लगाए जाने की भी आवश्यकता है। मच्छरों से निजात के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिग भी ठीक तरीके से कराई जाए। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, सभासद पंकज गुप्ता, स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश महरोलिया ने भरोसा दिया कि सभी समस्याओं के कम से कम समय में समाधान का प्रयास किया जाएगा।

---

बोले लोग

रेलवे रोड पर हैंडपंप काफी समय से खराब है। ऐसे में लोगों को दिक्कत होती है। उम्मीद है कि अब जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा।

-बृजमोहन शर्मा मोहल्ले में जिस तरह सफाई अभियान चला है, उसी तरह नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। नालियों से भी रोजाना सिल्ट निकलनी चाहिए।

-योगेश बंदरों की समस्या कुछ समय पहले कम हो गई थी, लेकिन अब फिर से काफी बंदर आ गए हैं। इस समस्या से भी निजात दिलाई जाए।

-प्रदीप जैन बरसात में रेलवे रोड और तालाब रोड पर काफी जलभराव होता है। हालांकि कुछ समय बाद पानी निकल जाता है, लेकिन लोगों को परेशानी होती है।

-राजपाल सिंह बरसात शुरू हो गई है और अब मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ेगा। इसलिए नगर पालिका की ओर से प्रभावी तरीके से फागिग जरूर कराई जाए।

-विजय

---

इन्होंने कहा..

जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की जो भी समस्याएं संज्ञान में आई हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का प्रयास रहेगा। प्रमुख नालों की सफाई कराई जा चुकी है औ नालियों की नियमित सफाई के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए हुए हैं।

-आदेश सैनी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, नगर पालिका शामली वार्ड के लोगों से लगातार बात करते हैं और समस्याओं से नगर पालिका अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। सफाई व्यवस्था ठीक है। दैनिक जागरण के कार्यक्रम में लोगों को सीधे पालिका के सफाई निरीक्षक को समस्या बताने का मौका मिला। उम्मीद है कि सभी समस्याओं का निदान होगा।

-पंकज गुप्ता, सभासद स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष के साथ ही मैं तालाब रोड व रेलवे रोड क्षेत्र का सफाई सुपरवाइजर भी हूं। सफाई सुबह-शाम बेहतर तरीके से हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। जागरण आपके द्वार कार्यक्रम से सफाई से जुड़ी जो समस्या सामने आई हैं, उन्हें निश्चित रूप से गंभीरता से लिया जाएगा।

-नरेश महरोलिया, अध्यक्ष, स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ

chat bot
आपका साथी