चबूतरों पर माल तौलने की मांगी स्वीकृति

मंडी व्यापार मंडल ने डीएम को दिया ज्ञापनमंडी व्यापार मंडल ने डीएम को दिया ज्ञापनमंडी व्यापार मंडल ने डीएम को दिया ज्ञापनमंडी व्यापार मंडल ने डीएम को दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:18 AM (IST)
चबूतरों पर माल तौलने की मांगी स्वीकृति
चबूतरों पर माल तौलने की मांगी स्वीकृति

जागरण संवाददाता, शामली : मंडी व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम के पास दो चबूतरों पर माल तौलने की स्वीकृति देने की मांग की है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार संगल ने जिलाधिकारी से कहा कि नवीन मंडी में चुनावी प्रक्रिया के नीलामी चबूतरा संख्या पांच और छह को प्रशासन ने लिया था। चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब दोनों चबूतरे खाली पड़े हैं, लेकिन इन पर व्यापारी काम नहीं कर सकते हैं। ऐसे में व्यापारियों के साथ किसानों को भी माल तौलाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मतगणना से संबंधित कार्य शुरू होने से पहले यहां तौलाई की स्वीकृति दे दी जाए। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी हुई हैं और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, लेकिन वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश गोयल, राजीव संगल, श्रीपाल तायल, दिनेश जैन, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी