खोड़समा की भूमि नीलामी पर भाकियू को ऐतराज

जागरण संवाददाता, शामली : भाकियू पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:55 PM (IST)
खोड़समा की भूमि नीलामी पर भाकियू को ऐतराज
खोड़समा की भूमि नीलामी पर भाकियू को ऐतराज

जागरण संवाददाता, शामली : भाकियू पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। उनका आरोप है कि गांव खोड़समा में राजस्व सरकारी भूमि 824 चक नंबर की नीलामी ठीक नहीं हुई है। यह नीलामी हर बार गांव के लोगों को होती थी, लेकिन इस बार गांव से बाहर के व्यक्ति को कर दी गई है। भाकियू ने नीलामी प्रक्रिया को दोबारा से कराने की मांग उठाई है।

बुधवार को भाकियू जिला सचिव समरपाल ¨सह तोमर व कुलदीप पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। बताया कि चक संख्या-824 सरकारी भूमि है। इसकी नीलामी बिना किसी को सूचना के ही नौ लाख 30 हजार रुपये में बाहरी व्यक्ति को कर दी गई है, जबकि ग्रामीण इसे 15 लाख रुपये में लेने के इच्छुक है। बताया कि यह भूमि पहले ग्रामीणों को ही छोड़ी गई थी। इस पर एक लाख 50 हजार रुपये खर्च कर वे बो¨रग भी करा चुके थे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि नीलामी सही तरीके से फिर नहीं कराई गई तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में समरपाल तोमर, ¨सदर ¨सह, बीरसेन, लोतीराम, बीरेंद्र, रामफल, सोमपाल, शोकेंद्र, नरेंद्र, विनोद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी