शांति बनाए रखने को जिम्मेदारी निभाएं गणमान्य लोग

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव और एसडीएम संदीप कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:02 AM (IST)
शांति बनाए रखने को जिम्मेदारी निभाएं गणमान्य लोग
शांति बनाए रखने को जिम्मेदारी निभाएं गणमान्य लोग

शामली, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर अलर्ट पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली में शांति समिति की बैठक की। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव और एसडीएम संदीप कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए। भारतीय मुस्लिम समाज का नागरिकता कानून से कोई अहित नहीं है। यह कानून उन लोगों के लिए जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न का सामना किया और उनके पास भारत आने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शामली के हिदू-मुस्लिम दोनों समाज के जिम्मेदार लोग अन्य लोगों को जागरूक करने का काम करें। बैठक के दौरान लोगों ने सुझाव दिया कि अगर अनुमति मिले तो सभी लोग शहर में घूमकर शांति की अपील कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अधिकारियों ने मना कर दिया है। बैठक में सीओ सदर जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुभाष राठौर, हाजी खालिद, नसीम उर्फ भूरा, गुलजार मंसूरी, सभासद पंकज गुप्ता, सभासद अनिल उपाध्याय, प्रमोद विश्वकर्मा, निशीकांत संगल, हाजी शौकत, महेश धीमान, मोहम्मद इरशाद, मुफ्ती जाकिर, लोकेश सैनी, गुलजार उर्फ तित्तर, तोहिद रहमानी आदि मौजूद रहे।

संवाद सूत्र, कैराना: कोतवाली पुलिस ने मदरसा संचालकों और मस्जिदों के मुतवल्लियों के साथ बैठक आयोजित कर जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी