योगी बजट हर वर्ग को कर रहा निराश

शामली: प्रदेश की योगी सरकार का जंबो बजट गुरूवार को पेश किया गया। बजट को लेकर शामली म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:33 PM (IST)
योगी बजट हर वर्ग को कर रहा निराश
योगी बजट हर वर्ग को कर रहा निराश

शामली: प्रदेश की योगी सरकार का जंबो बजट गुरूवार को पेश किया गया। बजट को लेकर शामली में विपक्षी दलों के अध्यक्षों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार का यह बजट केवल जुमलों का पिटारा है। बजट में किसान, मजदूर, व्यापारी समेत विभिन्न तबके का ख्याल नहीं रखा गया है। इसमें पूर्वांचल को तवज्जो जबकि वेस्ट को नजरअंदाज किया गया है। हालांकि सत्तापक्ष ने बजट को प्रत्येक वर्ग की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बनाया बेहतर बजट बताया है।

योगी सरकार का यह बजट किसान विरोधी मानसिकता को दर्शा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह हवाई घोषणाए की जा रही है। सरकार अपने पुराने वादे पूरी कर नहीं पाई है और फिर से वादों की झड़ी लगाने का काम किया है। बजट में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौकरीपेशा समेत प्रत्येक वर्ग को केवल धोखा ही देने का काम किया है। चुनाव में 14 दिनों में भुगतान करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। पश्चिम यूपी को बजट में कोई तवज्जो नहीं है।

- योगेंद्र चेयरमैन, जिलाध्यक्ष रालोद

भाजपा सरकार आम आदमी व किसान विरोधी मानसिकता रखती है। चुनावी लाभ लेने के लिए बजट में कसरत की गई है। बजट में किसी भी वर्ग के लिए कोई मजबूत प्रबंध नहीं किया गया है। सरकार की पिछली घोषणाएं पहले ही हवाई साबित हुई। इस बार फिर से सरकार ने जुमलेबाजी ही कर दी है।

- ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

बजट केवल चुनावी घोषणाओं का बजट है। इसमें आम जनता व मजदूरों के साथ ही प्रत्येक वर्ग को नजरअदांज करने का काम किया गया है। सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखते हुए काम कर रही है।

- सुशील नाहरिया, जिलाध्यक्ष, बसपा

भाजपा सरकार का बजट हर वर्ग के लिए बना है। इसमें सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। किसान, व्यापारियों, युवाओं के हितों के लिए सरकार ने कई बेहतर निर्णय लिए है। गन्ना किसानों को 430 करोड़ रुपये का प्रावधान है तो बेटियों के लिए कन्या सुमंगल योजना शुरू की गई है। इसके साथ महाविद्यालयों में वाईफाई की सुविधा समेत कई शानदार काम किए है।

- पवन तरार, जिलाध्यक्ष भाजपा

योगी सरकार ने किसानों, पिछड़ो एवं दलितो को निराश किया है। इस साल भी गन्ना किसानों का चीनी मिलो पर 8000 करोड़ बकाया हो चुका है, किसानो को उम्मीद थी कि गन्ना भुगतान के लिए सरकार बजट मे कुछ व्यवस्था करेगी, लेकिन कुछ मजबूत कदम नहीं उठाया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कोई नई सड़क बजट में नही है, लगता है इस सरकार के पास तो अखिलेश सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों के गढ्ढे भरने का भी बजट नही है, मेरठ-करनाल रोड इसका उदाहरण है।

- अशोक चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी