जीत का जश्न..थिरके समर्थक, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित

जीत का जश्न..थिरके समर्थक आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
जीत का जश्न..थिरके समर्थक, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित
जीत का जश्न..थिरके समर्थक, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित

शामली : शामली में भाजपा की जीत व नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चारों ओर विजय पताका लहराने पर व्यापरियों ने जमकर आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों पर डांस किया। नगर में जगह-जगह मिठाइयों का दौर जारी रहा। देर शाम तक लोग अपने घरों में टीवी चैनलों पर मतगणना के रुझान लेते रहे।

गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो गई। मतगणना राउंड वार आगे बढ़ती रही। जैसे जैसे मतगणना के राउंड आगे बढ़ रहे थे। वैसे वैसे लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही थी। मतगणना के चलते नगर में सड़कें सुनसान रही। बाजरों में व्यापारी खाली बैठे रहे और टीवी पर मतगणना का रुझान देखते रहे। घरों में बैठे लोग अपने मोबाइल वाट्सएप पर प्रत्याशियों के रुझान देखते रहे। शाम के समय कैराना लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी तब्बसुम हसन को हरा कर जीत हासिल की। जीत की खबर सुनते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े। देश में चारों तरफ मोदी सरकार के परचम लहराने पर व्यापारियों नगर के अग्रसैन पार्क के निकट मार्केट में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके। वहीं दूसरी तरफ शहर के अस्पताल रोड पर व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी व लड्डू बांटे। युवा वर्ग हाथ में झंडे लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े। शामली के विजय चौक पर भाजपा की जीत पर जमकर जश्न मनाया। व्यापारी मनीष गोयल, विजय सैनी, सुरेंद्र, मनोज कुमार, विपिन बंसल, अंकुर केशव गुप्ता, संजीव चौधरी, रजनीश सैनी ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि इस बार भी मोदी सरकार ने देश में चारों तरफ परचम लहराया है। देश में उन्नति व विकास की गंगा बहेगी।

chat bot
आपका साथी