पंचायत चुनाव में 9797 नामांकन जांच में ठीक, 212 किए निरस्त

जिले में जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और बीडीसी समेत जमा हुए 10 हजार नौ नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को देर रात पूरी हो गईं। इन नामांकनों की जांच में माथापच्ची के बाद अफसरों ने जिपं सदस्य बीडीसी व प्रधान समेत कुल 212 नामांकन पूर्ण दस्तावेज प्रस्ताव दूसरे वार्ड का होना और जाति प्रमाण पत्र सहीं न होने के कारण खारिज कर दिए। सर्वाधिक नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के 147 व सबसे कम जिला पंचायत सदस्य के दो निरस्त किए गए है। ऐसे में जांच के बाद नौ हजार 797 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। हालांकि पूरी तस्वीर आज न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:45 PM (IST)
पंचायत चुनाव में 9797 नामांकन जांच में ठीक, 212 किए निरस्त
पंचायत चुनाव में 9797 नामांकन जांच में ठीक, 212 किए निरस्त

जेएनएन, शामली। जिले में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी समेत जमा हुए 10 हजार नौ नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को देर रात पूरी हो गईं। इन नामांकनों की जांच में माथापच्ची के बाद अफसरों ने जिपं सदस्य, बीडीसी व प्रधान समेत कुल 212 नामांकन पूर्ण दस्तावेज, प्रस्ताव दूसरे वार्ड का होना और जाति प्रमाण पत्र सहीं न होने के कारण खारिज कर दिए। सर्वाधिक नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के 147 व सबसे कम जिला पंचायत सदस्य के दो निरस्त किए गए है। ऐसे में जांच के बाद नौ हजार 797 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। हालांकि पूरी तस्वीर आज नाम वापसी के बाद साफ हो जाएगी।

जिले के ब्लाक थानाभवन, शामली, कैराना, कांधला व ऊन ब्लाक क्षेत्र पर प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों की जांच शुरू हुइ थी, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की जांच जिला मुख्यालय पर की गई। शनिवार को जांच के अंतिम दिन कुल 212 नामांकन निरस्त किए गए है। इनमें ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 2780 नामांकन जमा किए गए थे, जिनमें 18 नामांकन निरस्त किए गए। निरस्त करने का कारण नामांकन पत्रों में पूर्ण दस्तावेज न होना आदि पाया गया है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 2737 नामांकनों में से 45 निरस्त हुए। इन्हें प्रस्तावक दूसरे वार्ड आदि का होना आधार बना है। ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 4109 आवेदनों में से 147 आवेदन निरस्त मिले हैं। इसमें प्रस्तावक दूसरे वार्ड का होना तथा जाति प्रमाण पत्र का सहीं न होना आदि कारण रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के 383 में दो नामांकन महिला आरक्षित सीट पर पुरूष का नामांकन होना, जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार के निरस्त करने का कारण खारिज किए गए हैं। एडीओ वेदपाल सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद प्रधान, के 18, बीडीसी 45, ग्राम पंचायत सदस्य 147 व जिपं सदस्य के दो नामांकन निरस्त किए गए।

----

कैराना में 33 निरस्त, कांधला ब्लाक में सब ठीक

जिले ब्लाक कांधला में प्रधान के 403, बीडीसी के 359, व सदस्य ग्राम पंचायत के 653 नामांकन जमा हुए थे, यह सभी ठीक मिले हैं, जबकि कैराना में 33 नामांकन निरस्त् हुए है। इनमें प्रधान के जमा 521 में एक निरस्त, बीडीसी के 661 में छह व ग्राम पंचायत सदस्य के 904 में 26 नामांकन निरस्त मिले हैं।

-----

आज होंगे नाम वापसी, चुनाव निशान का आवंटन

नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज उम्मीदवारों के नाम वापसी लेने का समय सुबह आठ बजे से तीन बजे तक है। इसके बाद तीन बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। नाम वापसी व चुनाव चिह्न के आवंटन के बाद पूरी चुनावी तस्वीर साफ होगी। इसके बाद चुनावी सरर्गिमयां तेज हो जाएगी।

-----

फिर देर रात तक चलती रहीं जांच

जिले में नामांकन पत्रों की जांच में आरओ देर रात तक जुटे रहे। सुबह आठ बजे से नामांकनों की जांच शुरू हुई, लेकिन देर रात तक कार्य चलता रहा है। एडीओ वेदपाल सिंह ने बताया कि नामांकनों की जांच पूरी हो चुकी हैं। अब उम्मीदवार18 अप्रैल को नाम वापिस ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी