9419 ने दी पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा

जागरण संवाददाता, शामली : पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन जनपद में 9414 युवाओं ने परीक्षा दी। अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:30 PM (IST)
9419 ने दी पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा
9419 ने दी पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा

जागरण संवाददाता, शामली : पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन जनपद में 9414 युवाओं ने परीक्षा दी। अधिकारियों के आदेश पर दूसरे दिन भी परीक्षा के दौरान पुलिस ने सख्ती बरती। बिना प्रवेश पत्र व आधार कार्ड दिखाए किसी भी युवक-युवती को केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया। एसपी व एएसपी ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। उधर, शाम की पाली में एक युवक के कापी लेकर भागने का शोर मचा, लेकिन यह खबर गलत पाई गई।

परीक्षा के दूसरे दिन सुबह सात बजे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए युवाओं की लंबी लाइन लग गई थी। जबकि परीक्षा दस बजे शुरू होनी थी। इस दौरान परीक्षा दिलाने वाली कार्यदायी संस्था के अलावा पुलिसकर्मियों ने कालेज गेट पर परीक्षा देने पहुंचने वाले युवक व युवतियों की बारीकी से तलाशी ली। इस दौरान अभ्यर्थी महिला के मंगलसूत्र, ऊंची हील वाली सेंडल, जूते सब बाहर ही उतरवा लिए गए। इसके बाद आधार कार्ड व प्रवेश पत्र देखने के बाद ही अभ्यर्थी को केंद्र के अंदर जाने दिया गया।

एसपी देव रंजन वर्मा व एएसपी श्लोक कुमार दोनों अधिकारियों ने दोनों पालियों में केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि बीएसएम स्कूल में पहली पारी में 768 में 111 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 768 में 109 गैर हाजिर रहे।

मदरलैंड पब्लिक स्कूल में पहली पारी में 480 में 53 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 480 में 68 गैर हाजिर रहे। आरकेपी कॉलेज में पहली पारी में 480 में 64 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 480 में 46 गैर हाजिर रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में पहली पारी में 480 में 60 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 480 में 64 गैर हाजिर रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में पहली पारी में 504 में 63 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 504 में 57 गैर हाजिर रहे। सरतीदेवी राजाराम स्कूल में पहली पारी में 480 में 64 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 480 में 55 गैर हाजिर रहे।

सत्य नारायण इंटर कॉलेज में पहली पारी में 624 में 81 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 624 में 92 गैर हाजिर रहे। सेंट आरसी स्कूल में पहली पारी में 960 में 141 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 960 में 138 व वीवी इंटर कॉलेज में पहली पारी में 648 में 84 गैर हाजिर व दूसरी पाली में 648 में 79 युवा गैर हाजिर रहे।

एएसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सेंट आरसी स्कूल में बिजनौर निवासी अंकित एक परीक्षा कॉपी भूल से बाहर ले आया था। उसे पकड़ लिया गया। उसने कॉपी जमा करा दी है। उधर, एक बार तो युवक ने कॉपी लेकर भागने का शोर मच गया था।

chat bot
आपका साथी