लोस चुनाव के मद्देनजर 800 मुचलका पाबंद

संवाद सूत्र जलालाबाद (शामली) लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्व पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 06:37 PM (IST)
लोस चुनाव के मद्देनजर 800 मुचलका पाबंद
लोस चुनाव के मद्देनजर 800 मुचलका पाबंद

संवाद सूत्र, जलालाबाद (शामली) : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्व पुलिस रडार पर हैं। अभी तक जलालाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में 800 असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई (मुचलका पाबंद) की गई है। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने एसडीएम को भेज दी है।

जलालाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में नौ गांव, तीन मजरे और कस्बा जलालाबाद है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथवार असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जाए। बीट कांस्टेबल को इस कार्य में लगाया गया है। चौकी इंचार्ज पवन सैनी ने बताया कि अभी तक 800 असामाजिक तत्वों को मुचलका पाबंद कर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है। अभी असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का कार्य चल रहा है। बूथों का सत्यापन भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी