यूपी बोर्ड परीक्षा: 680 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 43 नदारद

जागरण संवाददाता, शामली : गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट की परी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:28 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा: 680 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 43 नदारद
यूपी बोर्ड परीक्षा: 680 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 43 नदारद

जागरण संवाददाता, शामली :

गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। हाईस्कूल में संगीत गायन का कोई परीक्षार्थी नहीं रहा, जिसके चलते इंटरमीडिएट के केवल मनोविज्ञान व शिक्षाशास्त्र के 680 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 43 ने परीक्षा छोड़ दी।

गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन हाईस्कूल की परीक्षा नहीं हो सकी। वहीं मनोविज्ञान व शिक्षाशास्त्र के परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे शुरू हुई। इससे निर्धारित 15 मिनट पहले परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा कक्षों में पहुंचना शुरू हो गए। इससे पहले मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की चे¨कग की गई। वहीं फ्लाइंग टीम ने भी कई मर्तबा परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। परीक्षा का आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे। संकलन प्रभारी राकेश कुमार ने बताया जिले में पहले दिन दो विषय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें मनोविज्ञान के 101 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 98 ने परीक्षा में भाग लिया और तीन ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं शिक्षाशास्त्र के 623 परीक्षार्थियों में 582 ने परीक्षा दी और 41 गैरहाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी