7 दुकानदारों सहित 23 लोगों पर मुकदमा, बंद कराया बाजार

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी दुकान खोलने व बिना मास्क लगाए बाजार व गलियों में घूमने वाले 23 लोगों पर एसपी के आदेश पर मुकदमे दर्ज किए गए है। इनमें 7 दुकानदार शामिल है। ऐसे लोगों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया था। वहां मुकदमें दर्ज कर सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 06:01 AM (IST)
7 दुकानदारों सहित 23 लोगों पर मुकदमा, बंद कराया बाजार
7 दुकानदारों सहित 23 लोगों पर मुकदमा, बंद कराया बाजार

शामली, जेएनएन।

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी दुकान खोलने व बिना मास्क लगाए बाजार व गलियों में घूमने वाले 23 लोगों पर एसपी के आदेश पर मुकदमे दर्ज किए गए है। इनमें 7 दुकानदार शामिल है। ऐसे लोगों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया था। वहां मुकदमें दर्ज कर सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। उधर, छूट की समयावधि के बाद भी खुले बाजार को पुलिस ने जबरन बंद कराया।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार सुबह नगर में बाइक पर सवार होकर सादा कपड़ों में भ्रमण किया था। इस दौरान उन्हें लॉकडाउन में छूट वाली समयावधि के बाद भी दुकानें मिली थी। कुछ लोग बिना वजह गलियों व बाजार में घूम रहे थे। ऐसे लोगों पर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। नगर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि रेलवे रोड के दुकानदार मनीष, प्रदीप कुमार, वेदपाल, मोहित, प्रमोद, शिव कुमार व विकास तथा आर्यपुरी निवासी जितेंद्र, अनुज, निशांत, सचिन, गुलशन नगर निवासी प्रवेज आलम, अहसान, इंतजार, इकरामुदीन, मोनू उर्फ शादाब, आजम, अनिल निवासी गुजरातियान, पिकू दयानंद नगर, केशव बडा बाजार, सलेक हलवाईहट्टा, सुभाष व प्रशांत के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन, मास्क न लगाने पर संक्रामक महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इनमें जो दुकानदार शामिल है, उनके खिलाफ लॉकडाउन की छूट के बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई की गई है। सभी को कोतवाली लाया गया था। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। खुली पाई दुकानों में ऐसी भी दुकानें थी कि जो आवश्यक वस्तु की नही थी। उधर, छूट की समयावधि के बाद खुली दुकानों को पुलिस ने जबरन बंद कराया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकानें केवल वहीं खुलेंगी जिन्हें अनुमति दी गई है, यदि दूसरी कोई दुकान खुली मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी