200 मरीजों का हो चुका आंख का ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, शामली: राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहा वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:57 PM (IST)
200 मरीजों का हो चुका आंख का ऑपरेशन
200 मरीजों का हो चुका आंख का ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, शामली: राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहा विशेष मोतिया¨बद ऑपरेशन पखवाड़ा अंतिम चरण में है। शनिवार इसका समापन हो जाएगा और शुक्रवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में 200 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। शुक्रवार को भी करीब 30 मरीजों की आंखों की जांच की गई और एक दर्जन ऑपरेशन किए गए।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मोतिया¨बद से होने वाले अंधेपन से बचाना है। उम्र बढ़ने के साथ इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेर लेती हैं और इसमें मोतिया¨बद भी आम बीमारी हो गई है। लेकिन, अगर इसका समय पर ऑपरेशन नहीं कराया जाए तो व्यक्ति पूरी तरह अंधा हो सकता है। पखवाड़े के तहत आंखों की जांच करने के साथ लेंस विधि से ऑपरेशन भी निश्शुल्क किया जा रहा है। नेत्र सर्जन डॉ. वीपी ¨सह ने बताया कि मोतिया¨बद 45-50 वर्ष उम्र के बाद होने का खतरा अधिक रहता है। रात के वक्त कम दिखना, डबल इमेज दिखना, रंगों का फीका दिखाई देना मोतिया¨बद के प्रमुख लक्षण हैं। मधुमेह से भी मोतिया¨बद हो सकता है।

chat bot
आपका साथी