अवैध तस्करी कर लाई जा रही 175 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

¨झझाना (शामली) : ¨झझाना पुलिस ने हरियाणा से आ रहे ट्रक से हॉर्लिक्स के डिब्बों के नीच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:38 PM (IST)
अवैध तस्करी कर लाई जा रही 175 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
अवैध तस्करी कर लाई जा रही 175 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

¨झझाना (शामली) : ¨झझाना पुलिस ने हरियाणा से आ रहे ट्रक से हॉर्लिक्स के डिब्बों के नीचे छुपाकर लाई जा रही हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी। पुलिस ने ट्रक से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार ने थाना ¨झझाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि अवैध शराब व नशीले पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ¨झझाना थाना प्रभारी ओपी चौधरी ने शराब का जखीरा पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात बिडोली चौकी प्रभारी अनिल पंवार हरियाणा बार्डर बिडोली चेक पोस्ट पर चे¨कग कर रहे थे। हरियाणा की ओर से आए एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर हॉर्लिक्स के डिब्बे भरे मिले। इन डिब्बों के नीचे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब 175 पेटी छिपाकर रखी गई थी। इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये हैं।

पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम धर्मेंद्र ¨सह पुत्र रतन ¨सह निवासी गांव बाजार खार थाना हजारा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश व लख¨वदर ¨सह पुत्र बलकार ¨सह निवासी बिडौरा थाना नानकमत्ता जनपद उधम ¨सह नगर उत्तराखंड, सुख¨वदर ¨सह पुत्र मक्खन ¨सह निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना नानकमत्ता जनपद उधम¨सह नगर उत्तराखंड बताए है।

पकड़े गए तीनों आरोपितों ने बताया कि यह शराब हरियाणा के अंबाला से लखनऊ लेकर जा रहे थे। इस शराब का प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयोग किया जाना था।

chat bot
आपका साथी