17 बूथों पर 1630 लोगों को आज लगाई जाएगी वैक्सीन

जिले में सोमवार को 17 बूथों पर कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 1630 लाभार्थियों को सूचना दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:07 PM (IST)
17 बूथों पर 1630 लोगों को आज लगाई जाएगी वैक्सीन
17 बूथों पर 1630 लोगों को आज लगाई जाएगी वैक्सीन

शामली, जेएनएन। जिले में सोमवार को 17 बूथों पर कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 1630 लाभार्थियों को सूचना दी गई है।

16 जनवरी को जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। पहले दिन 240 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा था और अब 28 दिन बाद 15 फरवरी को उनमें से 227 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनके अतिरिक्त अब तक छूटे स्वास्थ्य कर्मियों का भी टीकाकरण होगा। ऐसे 1433 लाभार्थियों को सूचना दी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि टीकाकरण से छूटे लाभार्थियों के लिए 14 बूथ रहेंगे और दूसरी डोज लगाने के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। कोविन पोर्टल से एसएमएस तो गया ही है, सभी को फोन भी किए जा रहे हैं। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने आएं।

यहां लगेगी दूसरी डोज

वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी कैराना और कुड़ाना में एक-एक बूथ बनाया गया है। 16 जनवरी को भी उक्त बूथों पर ही टीकाकरण हुआ था। वहीं, 22 जनवरी को पहली डोज लगवाने वालों को दूसरी डोज 19 फरवरी को लगाई जानी है।

यहां रहेंगे बूथ

केंद्र, बूथ की संख्या

जिला संयुक्त अस्पताल, 03

शामली सीएचसी, 03

सीएचसी कैराना, 03

कुड़ाना, 02

थानाभवन, 02

कांधला, 02

मां सावित्री अस्पताल, 01

सृष्टि अस्पताल, 01

अब तक हुए टीकाकरण का फीसद

12 फरवरी, 62.93 फीसद

11 फरवरी, 50.32 फीसद

पांच फरवरी, 65.30 फीसद

चार फरवरी, 77.33 फीसद

29 जनवरी, 79.44 फीसद

28 जनवरी, 57.15 फीसद

22 जनवरी, 52.2 फीसद

16 जनवरी, 80 फीसद

chat bot
आपका साथी