16 कोरोना पाजिटिव मिले, 11 मरीज हुए स्वस्थ

जिले में मंगलवार को 16 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 2990 हो गई है। 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस की संख्या 92 हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:18 PM (IST)
16 कोरोना पाजिटिव मिले, 11 मरीज हुए स्वस्थ
16 कोरोना पाजिटिव मिले, 11 मरीज हुए स्वस्थ

शामली जेएनएन। जिले में मंगलवार को 16 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 2990 हो गई है। 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस की संख्या 92 हैं।

शामली शहर में माजरा रोड निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, मंडी मार्शगंज निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, बड़ा बाजार निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, हनुमान रोड निवासी 49 वर्षीय महिला, कांबोज कालोनी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, गगन विहार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, 30 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। खेड़ीकरमू गांव निवासी 19 वर्षीय युवक, सरावज्ञान कैराना निवासी 35 वर्षीय महिला, गंगेरू निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, शेखुपरा गांव निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। उक्त सभी एंटिजन जांच में संक्रमित मिले हैं। अन्य पांच संक्रमितों की रिपोर्ट देर शाम मिली है। जिले में अब तक 2871 मरीज ठीक हो गए हैं और कुल मौत की संख्या 27 है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी। सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से निकलें और शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. वीर बहादुर ढाका ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही घर में आइसोलेट होने की अनुमति दी जा रही है। घर में आइसोलेट सभी मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है। रैंडम सैंपल लेकर भी लगातार अलग-अलग स्थानों पर जांच हो रही है। सभी ब्लाक में टीमें लगाई गई हैं। जांच संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी