जनपद के दस बड़े बकायेदारों के नाम होंगे सार्वजनिक

जागरण संवाददाता, शामली : हर तहसील क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:21 PM (IST)
जनपद के दस बड़े बकायेदारों के नाम होंगे सार्वजनिक
जनपद के दस बड़े बकायेदारों के नाम होंगे सार्वजनिक

जागरण संवाददाता, शामली : हर तहसील क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी केबी ¨सह ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कहा है।

कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति सुस्त होने पर नाराजगी जताई। कहा कि अधिकांश विभाग लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहे हैं। कई विभाग तो पिछले वर्ष के सापेक्ष भी राजस्व वसूली में पीछे हैं। निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लिए बकायेदारों पर दबाव बनाया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हर तहसील के दस बड़े बकायेदारों की सूची बनाई जाए और उनके नाम विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं होगी। साथ ही कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में न हो। टास्क फोर्स की मदद से अवैध खनन को रोका जाए।

बैठक में एसडीएम शामली प्रशांत कुमार, एसडीएम कैराना सुरजीत ¨सह, एसडीएम ऊन केपी तोमर के अलावा परिवहन, आबकारी समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी