युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में नहीं जानकारी

आजादी के आंदोलन में प्राणाहुति देने वाले जनपद के अमर शहीदों के व्यक्तित्व से अन्जान हैँ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 12:22 AM (IST)
युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में नहीं जानकारी
युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में नहीं जानकारी

शाहजहांपुर : आजादी के आंदोलन में प्राणाहुति देने वाले जनपद के अमर शहीदों के व्यक्तित्व, कृतित्व व शहादत से युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है। मंगलवार को युवाओं से जब जागरण ने काकोरी कांड के महानायक अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां तथा ठाकुर रोशन ¨सह के बारे में जानकारी चाही तो 90 फीसद निरुत्तर हो गए। उन्हें न तो जन्म दिन पता था और न ही बलिदान की तारीख। कुछ छात्रों ने अशफाक व बिस्मिल का जन्म स्थल दिल्ली बता दिया। छात्र राजनीति करने वाले युवाओं को भी शहीदों के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। एक छात्र ने तो शहादत को आत्महत्या तक कह दिया।

--------------------

फोटो 18 एसएचएन 1

राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां शाहजहांपुर के थे। उनका जन्म कब हुआ, फांसी कहां दी गई पता नहीं ।

आशीष श्रीवास्तव

--------------------

फोटो 18 एसएचएन 2

इतना पता है कि तीनों शहीद शाहजहांपुर के थे। काकोरी कांड में उन्हें फांसी हुई। तिथि की जानकारी नहीं है।

मो. दानिश

--------------------

फोटो 18 एसएचएन 3

शहीद कई प्रकार के होते हैं। काकोरी कांड में जनपद के शहीदों को फांसी दी गई। फांसी कब हुई पता नहीं।

मनीष कुमार

-----------------

फोटो 18 एसएचएन 4

राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां शाहजहांपुर के थे, इतना पता है। उनका जन्म कब हुआ, फांसी कहा और कब दी गई, पता नहीं।

तौफीक रजा

---------------------

फोटो 18 एसएचएन 5

हमें खूब पता नहीं इतना सुना की बिस्मिल, अशफाक व रोशन कों फांसी हुई थी। तीनों शाहजहांपुर के निवासी थे।

अभिषेक रस्तोगी

--------------------

फोटो 18 एसएचएन 6

बिस्मिल, अशफाक दिल्ली में जन्में थे। आजादी की लड़ाई में उन्हें अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। सिर्फ इतना हीं पता है।

इरफान

------------------

फोटो 18 एसएचएन 7

मुझे शहीदों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इतना पता है कि अंग्रेजों ने फांसी दी थी, इसी याद में शहीद दिवस मनाते हैं।

अरुण कुमार

-------------------------

फोटो 18 एसएचएन 9

काकोरी कांड कब हुआ नहीं मालूम, लेकिन इसी कांड में बिस्मिल अशफाक को फांसी हुई थी। इसी याद में शहीद दिवस मनाते हैं।

मनोज यादव

--------------- फोटो 18 एसएचएन 11

अमर शहीदों की वजह से जनपद के देश में नाम है। उन्हीं की याद में 19 दिसंबर को बलिदान दिवस मनाते। लेकिन जन्म की तिथि पता नहीं।

सारंग मिश्रा

----------------- फोटो 18 एसएचएन 13

बिस्मिल और अशफाक शाहजहांपुर में जन्में थे। उन्हें काकोरी कांड में फांसी हुई। कहां हुई यह जानकारी नहीं है।

दीप खन्ना

------------------- फोटो 18 एसएचएन 12

काकोरी कांड में बिस्मिल अशफाक व रोशन ¨सह को फांसी हुई। तीनों की वजह से जनपद का नाम है। यह हमारे गौरव है।

प्रिया शर्मा

--------------------- फोटो 18 एसएचएन 17

आजादी आंदोलन में शाहजहांपुर का अविस्मरणीय इतिहास है। युवाओं को काकोरी कांड के नायक बिस्मिल, अशफाक व रोशन ¨सह से प्रेरणा लेना चाहिए। उनके स्मारकों पर जाकर युवा पीढ़ी को जानकारी लेनी चाहिए। महापुरुषों के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है।

डा. शीबा, एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी

chat bot
आपका साथी