चक परमाली में घायल महिलाओं का हुआ मेडिकल

थाना आरसी मिशन क्षेत्र के गांव चकपरमाली में पुलिस की पिटाई से घायल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:56 PM (IST)
चक परमाली में घायल महिलाओं का हुआ मेडिकल
चक परमाली में घायल महिलाओं का हुआ मेडिकल

शाहजहांपुर : थाना आरसी मिशन क्षेत्र के गांव चकपरमाली में पुलिस की पिटाई से घायल हुई महिलाओं और पुरुषों का शनिवार को मेडिकल कराया गया है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

गांव चक परमाली में मंगलवार की रात आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम शराब मिलने की सूचना पर दबिश देने गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के साथ तोड़फोड़ की थी। मेडिकल कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया था। शनिवार को पुलिस ने जय देवी, रचना, सरिता, आकांक्षा, शकुंतला, सुशीला, सरिता, रोशनी, मुन्नी देवी, प्रेमवती, सविता, मीरा, राजरानी, रामवीर, बांके लाल का मेडिकल कराया। इस मामले में सीओ सिटी सुमित शुक्ला का कहना है कि मामले निपट गया है। किसी को भी मेडिकल कराने का अधिकार हैं।

chat bot
आपका साथी