दारोगा की दबंगई से मतदान सुस्त

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST)
दारोगा की दबंगई से मतदान सुस्त

शाहजहांपुर : दारोगा की बदमिजाजी से गुरुवार को आदर्श इंटर कॉलेज में मतदान करीब दो घंटे सुस्त रही। बीएलओ एवं लेखपाल से दु‌र्व्यवहार करने पर दरोगा के खिलाफ लोग लामबंद हुए। हो-हल्ला मचने पर एसओ पहुंचे तो विवाद ठंडा पड़ सका।

निगोही में आदर्श इंटर कॉलेज में मतदान सुचारु रूप से चल रहा था। मतदानकेंद्र पर बने चार मतदेय स्थल के लिए प्रशासन ने चार बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) लगा रखे थे। बीएलओ के जिम्मे लोगों को चुनाव की पर्चियां उपलब्ध कराना होता है। आरोप है कि बीएलओ को दारोगा ने मतदान केंद्र से बाहर से जाने को कहा। बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने परिचय दिया तो दारोगा ने अनसुनी कर दी। उसकी हरकतों को भांप बीएलओ मौके से भाग निकले। बाद में लेखपाल विजय कुमार पहुंचे तो दारोगा ने उनकी बात भी नहीं सुनी। उसके इरादे भांप लेखपाल ने मौके से हट जाने में ही भलाई समझी। दारोगा की हरकतों से मौके पर अफरातफरी मच गई। पर्चियां न बनने से बहुतेरे लोग निराश ही लोट गए। बात अधिकारियों तक पहुंची तो एसओ आशीष शुक्ला पहुंच गए। घटनाक्रम जानने के बाद उन्होंने समझाबुझाकर मामले को रफा दफा कराया। लेकिन तबतक करीब दो घंटे मतदान सुस्त गति से चलती रही।

chat bot
आपका साथी