मोमबत्ती की रोशनी में डाले वोट

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST)
मोमबत्ती की रोशनी में डाले वोट

शाहजहांपुर : दोपहर को अचानक काले बादल आसमान पर छा जाने से मतदान बूथों पर अंधेरा छा गया। वोटर मोमबत्ती तथा मोबाइल की रोशनी से मशीन का बटन दबाकर वोट डाल रहे थे। अंधेरे से लोगों को खासी परेशानी हुई।

बुधवार की सुबह लोकसभा चुनाव के समय मतदान ठीकठाक हो रहा था। दोपहर बाद सवा दो बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और अंधेरा छा गया। जलालाबाद तहसील में स्थित मतदान बूथों तथा सियाराम इंटर कालेज में स्थित मतदान बूथों पर अंधेरा छा गया है। लोगों ने मोबाइल फोन की रोशनी जलाकर ईवीएम मशीन का बटन दबाया तथा मतदान कर्मी भी मोबाइल फोन की रोशनी जलाकर वोटर का नाम सूची में ढूंढ रहे थे। इसी प्रकार कांट क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मतदान बूथों पर कुछ पर अंधेरा था और कुछ पर लोगों ने अपने घरों से इमरजेंसी लाइट लाकर दे दी थी। यहां पर लगा जेनरेटर खराब था। एक मतदान बूथ पर ईवीएम मशीन पर चुनाव चिन्ह दिखाई न देने वोटरों को काफी परेशानी हुई। ईवीएम मशीन को उठाकर खिड़की के पास रख दिया था। प्राथमिक विद्यालय कांट में ईवीएम मशीन के पास चुनाव चिन्ह देखने के लिए मोमबत्ती जल रही थी। मतदान कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक मोमबत्ती ईवीएम मशीन सील करने के लिए दी गई थी। उसी मोमबत्ती को जलाकर प्रयोग कर रहे। कुछ मतदान केन्द्रों पर बिजली आदि की भी व्यवस्था नहीं थी। कुछ देर के लिए वोटरों के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी काफी परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी