पानी लगाने गए ग्रामीण की हत्या, करीबी पर शक

जेएनएन शाहजहांपुर गन्ने के खेत में पानी लगाने गए ग्रामीण की शुक्रवार रात हत्या कर दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 12:03 AM (IST)
पानी लगाने गए ग्रामीण की हत्या, करीबी पर शक
पानी लगाने गए ग्रामीण की हत्या, करीबी पर शक

जेएनएन, शाहजहांपुर :

गन्ने के खेत में पानी लगाने गए ग्रामीण की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। शव गांव के बाहर चकरोड किनारे पड़ा मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या मृतक के किसी करीबी ने की है। घटना स्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ी, खून से सना डंडा भी पड़ा मिला है। सिधौली थाना क्षेत्र के सुहेली गांव निवासी रामसरन उर्फ बबलू शुक्रवार शाम को गन्ने की पेडी में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकले थे। सुबह शौच को खेत पर गए ग्रामीणों ने चकरोड किनारे रामसरन का शव चकरोड किनारे पड़ा देख। इसके बाद मृतक के स्वजन को सूचना दी। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद सिधौली प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पत्नी गुड्डी देवी व अन्य स्वजन से पूछताछ की लेकिन वह किसी से रंजिश होने से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून से सना एक डंडा व टूटी चूड़ी पड़ी मिली है। मृतक के भाई रामकिशन ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। रामसरन के बेटा विनीत, बेटी चांदनी व करिश्मा है। स्वजन के अलग-अलग बयान

रामसरन के बेटे, पत्नी व भाई ने पुलिस को अलग-अलग बयान दिए हैं। तीनों लोग घर से निकलने से लेकर कई अन्य बिदुओं पर अलग-अलग बात कह रहे हैं। जिस वजह से पुलिस का शक किसी करीबी के शामिल होने पर और बढ़ गया है। घटना स्थल पर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिन से हत्यारे तक पहुंचने में मदद मिलेगी। टीमें लगी हैं, जल्द राजफाश कर दिया जाएगा।

संजीव कुमार वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी