UP News : अब डिजिटल हाजिरी नहीं लगाने पर रुकेगा वेतन, नौकरी पर भी लटकेगी तलवार- हो गए यह आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि अब बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं। टैबलेट में विविध एप हैं। इनमें प्रेरणा एप पर रजिस्टर रिपोर्ट शिक्षक सिंक डेटा एसएमसी सर्वे फार्म उपस्थिति पंजिका एमडीएम पंजिका स्टाक पंजिका बैठक पंजिका निश्शुल्क सामग्री वितरण पत्र व्यवहार पंजिका आदि कई डिजिटल प्लेटफार्म है।

By Narendra Yadav Edited By: Mohammed Ammar Publish:Fri, 12 Apr 2024 12:01 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2024 12:01 PM (IST)
UP News : अब डिजिटल हाजिरी नहीं लगाने पर रुकेगा वेतन, नौकरी पर भी लटकेगी तलवार- हो गए यह आदेश
UP News : अब डिजिटल हाजिरी नहीं लगाने पर रुकेगा वेतन, नौकरी पर भी लटकेगी तलवार- हो गए यह आदेश

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : मुख्यालय की सख्ती के बावजूद बेसिक स्कूलों में डिजिटाइलेशन की अपेक्षित प्रगति न होने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ब्लाक की खराब स्थिति पर खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी है। बीएसए के पत्र पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी पत्र जारी कर छात्र उपस्थिति व मध्याह्न भोजन का डिजिटल पंजिका पर विवरण दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं। टैबलेट में विविध एप हैं। इनमें प्रेरणा एप पर रजिस्टर, रिपोर्ट, शिक्षक, सिंक डेटा, एसएमसी, सर्वे फार्म, उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, स्टाक पंजिका, बैठक पंजिका, निश्शुल्क सामग्री वितरण, पत्र व्यवहार पंजिका आदि कई डिजिटल प्लेटफार्म है।

शिक्षकों को एप पर जाकर एमडीएम पंजिका में टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम की गणना फीड करने निर्देश दिए गए हैं। सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक स्कूल समय में विवरण दर्ज करने को कहा गया है। खास बात यह है कि एप सुबह नौ बजे से तीन बजे तक ही सक्रिय रहेगा।

इसके बाद एप दर्ज विवरण स्वीकार नहीं करेगा। इस कारण लापरवाही होने पर विद्यालय की प्रगति खराब हो जाएगी। बीएसए रणवीर सिहं ने कहा कि चेतावनी पत्र जारी किया गया है। डिजिटाइलेशन की प्रगति में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी