सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत

कानपुर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर दो घंटे के अंतराल में सौ मीटर के बीच हादसा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:26 AM (IST)
सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत
सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत

शाहजहांपुर : कानपुर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर दो घंटे के अंतराल में सौ मीटर के बीच हुए दो सड़क हादसों में छात्र समेत एक महिला की मौत हो गई। दोनों घटनाओं से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

क्षेत्र के गांव कासिम नगला निवासी हरिराम को 18 वर्षीय आदित्य उर्फ जितेंद्र क्षेत्र के एक कॉलेज में इंटर का छात्र था। दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर वापस जा रहा था। रास्ते में गुनौरा दाऊदपुर ईंट भट्ठा के पास पीछे से आये किसी वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। वाहन का पहिया छात्र के सिर से उतर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों ने घटना के बाद एक ट्रक को जाते हुये देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के बैग में मिली किताबों पर लिखे नाम पता से मृतक के परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर मृतक का भाई दिनेश, पिता हरीराम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गये। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूरी पर गांव मुबारिक के पास शाम पांच बजे दूसरी घटना हो गई। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव बेहटा जंगल निवासी पन्नू की पत्नी 45 वर्षीय शांति देवी अपने दामाद के साथ बाइक से बदायूं के उसावां क्षेत्र में अपने मायके गईं थी। शाम को घर लौटते समय गांव नौगवां मुबारिकपुर के पास पीछे से रहे टैंकर ने उसकी बाइक में साइड मार दी। जिसमें शांति देवी बाइक से गिर गईं। जिससे शांति बाइक से गिर गईं। टैंकर का पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लिया हैं।

chat bot
आपका साथी